फतेहाबाद पुलिस ने लाल बत्ती चौक पर मनी एक्सचेंज दुकान से लूट मामले का 24 घंटे में किया पर्दाफाश, CIA पुलिस ने एक आरोपी को किया काबू।
लिया 3 दिन के पुलिस रिमांड पर,
आरोपी पर पंजाब व फतेहाबाद में 7 विभिन्न अपराधिक मामले दर्ज
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 3 सितम्बर। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने लाल बत्ती चौक स्थित मनी एक्सचेंज के दफ्तर में लूट के मामले का 24 घंटे के अन्दर पर्दाफाश करने में सफलता हासिल की है। थाना शहर
प्रभारी सुरेन्द्रा ने प्रैस वार्ता के दौरान बताया कि लूट की इस वारदात में शामिल एक युवक को पुलिस ने गांव बहबलपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार किया है।
पकड़ा गया युवक भागने की फिराक में था। युवक की पहचान कमलदीप उर्फ दीपू निवासी नकटा के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर वारदात में
प्रयुक्त हथियार, लूटी गई नगदी की बरामदगी व वारदात में शामिल अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी को लेकर पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। इस बारे पुलिस को बिते बुधवार को एमसी कालोनी निवासी मुकेश कुमार की शिकायत पर लूट का मामला दर्ज किया था। आरोप
था कि लाल बत्ती चौक पर फायर बिग्रेड के ऊपर स्थित उसकी मनी ट्रांसफर की दुकान में तीन अज्ञात व्यक्ति हथियार सहित आए और काऊंटर की दराज से भारतीय व विदेशी करंसी लेकर फरार हो गए। इस मामले में सीआईए पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई और आखिर पुलिस ने अहम सुराग जुटाते हुए वारदात के 24 घंटे के अंदर एक आरोपी को बहबलपुर बस स्टैण्ड से गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है। शहर थाना प्रभारी ने कहा कि वारदात में शामिल अन्य
आरोपियों को भी जल्द काबू कर लिया जाएगा। आरोपी कमलदीप उर्फ दीपु पर पंजाब में बुडलाडा व सरदुलगढ़ में 2 तथा फतेहाबाद में 5 विभिन्न धाराओं के तहत मामले दर्ज है। जिसमें हत्या का प्रयास, लूट, चोरी, ठगी, लड़ाई झगड़ा, आर्म एक्ट व एनडीपीएस के मामले शामिल है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
....
No comments:
Post a Comment