Advertisement


 

रोहतक पुलिस ने किया देवेन्द्र उर्फ तोता के ब्लाईंड मर्डर केस का किया खुलासा

#हत्या की वारदात में शामिल तीन आरोपी गिरफ्तार



सलाम खाकी न्यूज़




 रोहतक पुलिस ने गांव गांधरा के तालाब मे मिली सांपला निवासी देवेन्द्र उर्फ तोता की लाश के मामले को हल करते हुए हत्या की वारदात में शामिल रहे तीन आरोपियो को गिरफ्तार करने मे सफलता प्राप्त की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर दो दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है। आरोपियों से गहनता से पुछताछ की जा रही है। 




 प्रभारी थाना सांपला निरीक्षक राजेंद्र सिंह ने बताया कि दिनांक 09.09.2021 को पुलिस को सूचना मिली की गांव गांधरा मे तालाब के अंदर एक युवक की लाश पङी हुई है। लाश को ईंटो से बांधा हुआ था। पुलिस ने तुरंत मौके पर पहुच कर कार्यवाही शुरु की। युवक की पहचान देवेन्द्र उर्फ तोता पुत्र प्रहलाद निवासी वार्ङ न. 12 सांपला के रूप मे हुई। मृतक की मां बाला उर्फ बाली के कथन के आधार पर धारा 302/201/34 भा.द.स. के तहत अभियोग संख्या 496/2021 अंकित कर जांच शुरु की गई। मृतक की लाश का पोस्टमार्टम करवाकर लाश को अंतिम संस्कार के लिए परिजनों के हवाले किया गया। प्रांरभिक जांच मे सामने आया कि दिनांक 08.09.2021 को देवेन्द्र उर्फ तोता अपने साथी सुंदर के साथ खिलौने बेचने के लिए मेले मे गया हुआ था। देवेन्द्र उर्फ तोता करीब सांय 5 बजे वापस अपने घऱ आ गया। देवेन्द्र उर्फ तोतो सांय के करीब 6 बजे मनीष, विकास उर्फ नान्हा, विक्की व संदीप निवासीगण सापंला के साथ बाहर गया था जो वापस घर नही आया।




 मामले की जांच पी/एसआई नवीन द्वारा अमल मे लाई गई। दौराने जांच पुलिस टीम ने छापेमारी करते हुए दिनांक 10.09.2021 को आरोपी जसवंत उर्फ़ जोकर उर्फ़ लम्बू पुत्र ईश्वर निवासी अटायल, दीपक उर्फ़ मोटा पुत्र हरिकि़शन निवासी ईस्माइला व दिनांक 11.09.2021 को आरोपी सुरज पुत्र कर्मबीर निवासी दहकौरा ज़िला झज्जर को गिरफ्तार किया गया है। 


वारदात का खुलासाः-

 दिनांक 08.09.21 की शाम को देवेन्द्र उर्फ तोता, जसवंत उर्फ जोकर, दीपक उर्फ मोटा व सुरज ने गांव ईस्माइला में रेलवे स्टेशन के पास बैठकर शराब का सेवन किया। इस दौरान जसवंत उर्फ जोकर का देवेन्द्र उर्फ तोता के साथ झगड़ा हो गया। जसवंत उर्फ जोकर ने दीपक उर्फ मोटा व सुरज के साथ मिलकर कट्टर से देवेन्द्र उर्फ तोता के हाथों की नस काट दी। ज्यादा खून निकले के कारण देवेन्द्र उर्फ तोता बेहोश होने लगा तो आरोपी मोटरसाइकिल पर देवेन्द्र उर्फ तोता को बैठाकर गांधरा तालाब के पास ले आए। आरोपियों ने देवेन्द्र उर्फ तोता को सिमेंट की ईंटों से बाधकर तालाब में फैंक दिया तथा मौके से फरार हो गए। 

 

गिरफ्तार आरोपीः-

1. जसवंत उर्फ़ जोकर उर्फ़ लम्बू पुत्र ईश्वर निवासी अटायल

2. दीपक उर्फ़ मोटा पुत्र हरिकि़शन निवासी ईस्माइला

3. सुरज पुत्र कर्मबीर निवासी दहकौरा ज़िला झज्जर 

रजिस्ट्रड केसः-

अभियोग संख्या 496 दिनांक 09.09.2021 धारा 302/201/34 भा.द.स. थाना सांपला




सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







....

No comments:

Post a Comment