लोगों से ट्रेक्टर, डम्फर किराये के नाम पर धोखाधड़ी का मामला, फतेहाबाद पुलिस ने तीसरे आरोपी को किया गिरफ्तार, 4 ट्रेक्टर, 4 ट्राली व 90 हजार की नगदी बरामद, अब तक 15 ट्राली व 7 ट्रेक्टर किए जा चुके हैं बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद 9 अगस्त। गोरखपुर परमाणु संयंत्र में ट्रैक्टर और डम्फर ट्राली किराये पर लगाने के नाम पर अनेक लोगों के साथ धोखाधड़ी करने के मामले में कार्यवाही जारी रखते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस ने तीसरे आरोपी नरेश उर्फ बिन्टू निवासी चौबारा को फतेहाबाद से गिरफ्तार किया है। जानकारी देते हुए डिएसपी सितेन्द्र कुमार ने बताया कि
मामले में गिरफ्तार किऐ तीसरे आरोपी नरेश उर्फ बिन्टू को पुलिस ने माननीय अदालत से दो बार में 9 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी से 2 ट्रेक्टर लहरा गग्गा पंजाब से, टोहाना व उचाना से 1-1 ट्रेक्टर व नंगथला से 4 ट्रालियां तथा 90 हजार की नगदी बरामद की है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर हिसार जेल भेजा जाएगा। इस मामले में पुलिस ने आरोपी सोनू निवासी कुलेरी व कुलदीप उर्फ केडी निवासी अग्रोहा को पहले ही गिरफ्तार किया जा
चुका है। इनसे पुलिस ने 3 ट्रेक्टर व 11 ट्राली बरामद की थी। इस ममले में पुलिस अब तक 15 डम्फर ट्रालियां व 7 ट्रेक्टर बरामद कर चुकी है और आगे कार्यवाही जारी है। पुलिस ने छाज्जुराम निवासी बनगांव की शिकायत पर मामला दर्ज किया था।
सलाम खाकी न्यूज़ से
भट्टू ब्लाक
प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट
-----------------------
No comments:
Post a Comment