Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस ने 1अवैध पिस्तोल 315 बोर सहित एक युवक को किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 13 अगस्त। अवैध हथियार रखने वालो पर कार्यवाही करते हुए सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान मताना




 निवासी बंटी के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत थाना शहर फतोहाबाद में मामला दर्ज किया है। सीआईए फतेहाबाद पुलिस टीम एसआई रणजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब रतिया रोड बाईपास पुल से हांसपुर चौक की तरफ जा रही थी तो सामने से पैदल आ रहा एक युवक पुलिस को देखकर खेतों की तरफ भागने लगा। पुलिस ने शक के आधार पर उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 1 नाजायज पिस्तोल 315 बोर बरामद हुई। पुलिस आरोपी से इसके बारे पुछताछ की जा रही है जिसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



--------------------

No comments:

Post a Comment