Advertisement


 

फतेहाबाद सीआईए पुलिस ने 525 ग्राम अफीम सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार,



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 13 अगस्त। सीआईए फतेहाबाद पुलिस ने अफीम तस्करी मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए सप्लायर के आरोप में लक्ष्मी नारायण निवासी फतेहाबाद को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने




आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। इस मामले एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने शहर में गश्त के दौरान मोटरसाइकिल सवार युवक को 525 ग्राम अफीम सहित हरभजन सिंह





 निवासी भिरड़ाना को गिरफ्तार किया था। प्राथमिक पूछताछ में युवक ने फतेहाबाद से अफीम खरीदने और यही सप्लाई करने की बात कही है। इस मामले में आगामी कार्यवाही करते हुए अफीम सप्लायर के आरोपी को भी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






-----------------

No comments:

Post a Comment