फतेहाबाद पुलिस ने नशीली दवाओं सहित मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को किया गिरफ्तर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 अगस्त। मेडिकल नशे की तस्करी करने के आरोप में फतेहाबाद पुलिस ने मोटरसाइकिल सवार दो युवकों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों ने अपने नाम गगड़ सिंह उर्फ गग्गी निवासी जाखनदादी ढाणी रतिया व अमनदीप
निवासी अलालवास के रूप में हुई है। दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। सदर थाना रतिया के अंतर्गत ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई
सज्जन कुमार के नेतृत्व में गश्त के दौरान भाखड़ा नहर पुल, नंगल पर मौजूद थी। उसी दौरान बलियाला की ओर से मोटरसाइकिल पर आ रहे दो युवक सामने पुलिस को देखकर घबरा गए और मोटरसाइकिल को वापस मोडऩे लगे। शक के आधार पर पुलिस ने दोनों युवकों को काबू कर इनकी तलाशी ली तो इनके कब्जे से 11 नशीली दवाओं की शीशीयां बरामद हुई। दोनों आरोपियों को आज कोर्ट में पेश कर पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
No comments:
Post a Comment