Advertisement


 रतिया

कानून व्यवस्था बनाये रखने के साथ-साथ मानवता की सेवा में जुटी फतेहाबाद पुलिस


एचसी प्रदीप कुमार ने दो दिन से बस स्टैण्ड पर बैठी बुजुर्ग महिला को परिजनों तक पहुंचाया



सलाम खाकी न्यूज़




फतेहाबाद, 18 अगस्त। जिले में कानून व्यवस्था बनाए रखने के साथ-साथ फतेहाबाद पुलिस के कर्मचारी मानवता की सेवा को भी तत्पर हैं। ऐसा ही एक मामला जिले के शहर रतिया में सामने आया है।




 यहां तैनात पुलिस कर्मचारी ने मानवता का परिचय देते हुए एक बुजुर्ग महिला को उसके परिजनों तक सकुशल पहुंचाया है। महिला को सकुशल पाकर उसके




परिजनों ने पुलिस कर्मचारी का आभार जताया है। गांव अलीका निवासी एक बुजुर्ग महिला पिछले दो दिन से रतिया के बस स्टैण्ड पर चुपचाप बैठी थी। यह 




महिला मानशिक परेशानी के चलते कुछ नही बोल रही थी और दिन-रात भूखी-प्यासी बस स्टैण्ड पर बैठी रही। आसपास के दुकानदारों ने जब महिला को इस हालत में देखा तो उन्होंने इस बारे रतिया शहर थाने में तैनात एचसी प्रदीप कुमार को 


सूचना दी। सूचना मिलते ही वे अन्य कर्मचारियों के साथ मौके पर पहुंचे और महिला से बातचीत की। महिला की हालत देखकर हवलदार प्रदीप कुमार ने पहले महिला को खाना खिलाया और महिला के परिजनों को ढूंढने के प्रयास शुरू कर दिए। प्रदीप कुमार द्वारा किए गए प्रयासों से महिला के




परिजनों बारे जानकारी मिल पाई और पता चला कि यह महिला गांव अलीका की रहने वाली है और उसकी दिमागी हालत ठीक न होने के कारण वह बस स्टैण्ड पर पहुंच गई थी। इस पर महिला के परिजनों को बुलाकर महिला को परिजनों को सौंप दिया। प्रदीप कुमार द्वारा  किए गए प्रयासों की दुकानदारों ने भी प्रशंसा की।


सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 रतिया ब्यूरो चीफ़

 हरपाल सिंह की रिपोर्ट







------------------

No comments:

Post a Comment