Advertisement


 

*रिमांड के दौरान आरोपी से चोरीशुदा आभूषण बरामद*



सलाम खाकी न्यूज़



    हिसार पुलिस 18 अगस्त

  पुलिस चौकी पुराना बस अड्डा बरवाला की पुलिस टीम ने वार्ड नंबर 2 बरवाला में स्थित एक घर में चोरी के आरोप में बरवाला निवासी बजरंग और बंटी को थाना बरवाला में आईपीसी की धारा 454/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 596 दिनाक 09.08.2021 में गिरफ्तार कर




 बजरंग को माननीय अदालत से एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया था। रिमांड के धारण पुलिस टीम ने आरोपी से 30 ग्राम सोना और 170 ग्राम चांदी बरामद की है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।



सलाम खाकी न्यूज़ हिसार से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा की रिपोर्ट

No comments:

Post a Comment