Advertisement

कार्यस्थलों के आसपास खाली जगह पर पौधारोपण से होंगे अनेक फायदे: एसपी राजेश कुमार


एसपी ने हुडा सैक्टर में निर्माणाधीन शहर पुलिस थाने में किया पौधारोपण


फतेहाबाद, 7 अगस्त। कार्यस्थलों के आसपास खाली पड़े जगहों पर पेड़-पौधे होने से जहां पर्यावरण शुद्ध होता है वहीं वहां काम करने वाले लोगों को भी शुद्ध हवा मिलती है जिससे वे स्वस्थ रहकर बेहतर तरीके से काम कर सकते हैं। यह बात पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने आज फतेहाबाद के हुडा सैक्टर 9 में निर्माणाधीन शहर पुलिस थाना परिसर में विभाग द्वारा आयोजित पौधारोपण कार्यक्रम के दौरान कही। एसपी ने स्वयं पुलिस स्टेशन प्रांगण में पौधा लगाया और पुलिस कर्मचारियों से भी पौधारोपण कर उनकी देखभाल करने की अपील की। पौधारोपण अभियान के दौरान डीएसपी दलजीत सिंह बैनीवाल, थाना प्रभारी सुरेन्द्रा सहित अनेक पुलिस कर्मचारियों द्वारा निर्माणाधीन भवन के आसपास दर्जनों की संख्या में पौधे लगाए गए। एसपी श्री राजेश कुमार ने कहा कि पर्यावरण को बचाकर ही हम स्वस्थ जीवन जी सकते हैं। मनुष्य द्वारा प्रकृति से किए जा रहे छेड़छाड़ का ही परिणाम है कि आज तरह-तरह की बीमारियों ने मनुष्य को घेर लिया है। ऐसे में समाज के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य बनता है कि वह पर्यावरण को बचाने के इस अभियान में अपना योगदान दे। हर खुशी के अवसर पर पौधा लगाए और उनकी देखभाल सुनिश्चित करे। उन्होंने कहा कि पुलिस विभाग द्वारा भी अपने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करते हुए पुलिस थानों में जहां खाली जगह पड़ी है, वहां लगातार पौधारोपण किया जा रहा है, जिसमें पुलिस कर्मचारी भी अपना पूर्ण सहयोग दे रहे हैं।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment