Advertisement




*उप-पुलिस अधीक्षक मुख्यालय ने किया परीक्षा केंद्रों का दौरा।*


*जींद जिले के सभी 20 परीक्षा केंद्रों पर रहेगी पुलिस की पैनी नजर - पुष्पा खत्री, डीएसपी जींद*


सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 07 अगस्त, हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग द्वारा आयोजित की जा रही पुलिस कांस्टेबल 




भर्ती परीक्षा जींद जिले में रविवार को 20 परीक्षा केंद्रों पर ली जाएगी, इसके लिए जिला जींद पुलिस द्वारा 




चाक-चौबंद सुरक्षा की गई है। पुष्पा खत्री डीएसपी मुख्यालय ने जींद जिले के सभी 20 परीक्षा केंद्रों का दौरा किया इस दौरान उन्होंने सभी परीक्षा केंद्रों के 




सीसीटीवी कैमरे व जैमर चेक किए। परीक्षा केंद्रों पर 3 डीएसपी व करीब 400 पुलिस कर्मी तैनात किए गए हैं।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






......

No comments:

Post a Comment