Advertisement

 *खाद्य आपूर्ति विभाग के चार अधिकारी सस्पेंड, गेंहू की बोरियों पर पानी छिड़कने का वीडियो हुआ था वायरल*




अंबाला में खाद्य आपूर्ति विभाग के चार अधिकारियों को सस्पेंड कर दिया गया है। एक गोदाम में गेंहू की बोरियों पर पानी छिड़कने का वीडियो डिप्टी सीएम दुष्यंत चौटाला के पास पहुंचा था जिसके बाद यह कार्रवाई हुई है।


जानकारी के मुताबिक मुलाना क्षेत्र में खाद्य आपूर्ति विभाग का गोदाम है। जहां पर गोदाम में गेहूं की बोरियों पर पानी छिड़का जा रहा था और चौकीदार ने इसकी वीडियो बना ली थी। वीडियो वायरल होती हुई उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के पास पहुंच गई।


 डिप्टी सीएम के पास वायरल वीडियो पहुंचने के बाद मामले की जांच के आदेश दिये गए थे। जांच के लिए वीडियो निदेशक को भेजा गया था जिसके बाद मामले में जांच के लिए कमेटी बनाई गई थी, जिसमें सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अवतार सिंह, इंस्पेक्टर मीनाश्री, सहायक इंस्पेक्टर राजेश को रखा गया।


जांच के दौरान कमेटी से सबकुछ सही बताया गया। जबकि वायरल वीडियो में पानी डालना साफ नजर आ रहा था। ऐसे में इस जांच पर सवाल खड़े हो गए। जिसके बाद निदेशक ने एक्शन लेते हुए सहायक खाद्य एवं आपूर्ति अधिकारी अवतार सिंह, इंस्पेक्टर मीनाक्षी, सहायक इंस्पेक्टर राजेश और आरोपित इंस्पेक्टर क्रांति को सस्पेंड कर दिया।


अंबाला डीएफएससी राजेश्वर मुदगिल ने बताया कि मामले में निदेशक की ओर से अधिकारियों को निलंबित किया गया है। अब आगे के आदेश भी डायरेक्टर की ओर से आएंगे, इसके बाद ही कार्रवाई की जाएगी


 सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


No comments:

Post a Comment