पुलिस कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके रविवार को थाना-चौंकियों में की गई सफाई,
लगाए गए फलदार व फूलदार पौधे :-
एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा पुलिस कर्मचारियों को श्रमदान कर हर रविवार को अपने-अपने थाना-चौंकियों में सफाई करने के आदेश की अनुपालना करते हुए जिला कैथल के सभी थाना-चौंकियों में
सलाम खाकी न्यूज़
29 अगस्त रविवार की सुबह पुलिस कर्मचारियों द्वारा श्रमदान करके साफ-सफाई की गई। पुलिस प्रवक्ता ने
बताया की पुलिस अधीक्षक लोकेंद्र सिंह के निर्देशानुसार रविवार को जिला के सभी थाना-चौंकियों में पुलिस कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर सफाई करने की मुहिम चलाई गई, इसके अंतर्गत थाना-चौंकियों के अन्दर-
बाहर तथा आसपास के परिसर की सफाई की गई। एसपी के निर्देशानुसार सफाई दौरान फलदार व फूलदार पौधे भी लगाए गये।
पुलिस कर्मचारियों द्वारा श्रमदान कर हर रविवार को अपने-अपने थाना-चौंकियों में सफाई करने की मुहिम को निरंतर जारी रखा जायेगा।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment