फतेहाबाद
भाखड़ा नहर में कार गिराकर पत्नी-बेटे की हत्या:तीसरे दिन मिला मृतका सुमन का शव; मायके वाले बोले- दहेज के लिए तंग करते थे बेटी को, साजिश रचकर मारा गया
जिले के गांव सनियाना के पास भाखड़ा नहर में कार गिराकर पत्नी व बेटे की हत्या के मामले में तीसरे दिन मृतका सुमन का शव बरामद हुआ है। सुमन का शव सोमवार सुबह 6 बजे घटना से करीबन 35 किलोमीटर दूर नहर से बरामद हुआ। शव नहर में लगे पाइप में अटका हुआ था। पुलिस ने शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भिजवा दिया है। इससे पहले रविवार को नहर से मृतका के ढाई साल के बच्चे का शव बरामद हुआ था।
भूना पुलिस ने मामले में कार्रवाई करते हुए मृतका के पति मनोज सोनी के खिलाफ हत्या का केस दर्ज किया है। हालांकि कार मालिक एवं चालक मनोज सोनी कहना है कि उसे नींद की झपकी आई, जिसकी वजह से कार अनकंट्रोल होकर नहर में जा गिरी थी। जबकि मृतका सुमन के पिता का आरोप है कि यह हत्या है, जिसे मनोज व उसके परिवार ने पूरी प्लानिंग के साथ अंजाम दिया है। ससुराली सुमन को दहेज के लिए तंग करते थे। मासूम बच्चे पर भी दया नहीं आई।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment