करनाल
पत्नी भागी तो युवक ने किया आत्महत्या का प्रयास:जेवर-नकदी लेकर चली गई USA; पीड़ित बोला- मेरी तो जिंदगी बर्बाद हो गई, मुझे बताए बिना पिता-भाई ने वीजा लगवाया
जिले के नौरता गांव में एक युवक ने पत्नी के छोड़कर जाने के दुख में सुसाइड करने का प्रयास किया। पत्नी घर से जेवर व नकदी लेकर USA चली गई। इससे आहत युवक ने जान देना मुनासिब समझा, लेकिन परिजनों ने उसे बचा लिया। पुलिस ने सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर युवक से मामले की जानकारी ली। साथ ही उस पर आत्महत्या के प्रयास का केस दर्ज कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment