ज़िला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने नशा तस्करों पर कारवाई करते हुए एक युवती के कब्जा से 15 ग्राम हेरोइन व स्कुटी सहित किया काबू !
जिला की एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा पुलिस ने पुलिस अधीक्षक श्री अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुये नशा तस्करों के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के तहत एक युवती के कब्जा से में से 15 ग्राम हेरोइन पकड़ने में सफलता हासिल की है।
पकडी गई आरोपी की पहचान वीरपाल कौर पुत्री सादा सिंह वासी सिकदरपुर हाल कांडा कालोनी सिरसा जिला सिरसा के रूप में हुई है।
एन्टी नारकोटिक सेल सिरसा के इंचार्ज SI दाता राम की एक टीम महिला पुलिस के साथ बराये नाका बंदी रानियां चुंगी से कैलनिया रोड़ पुल नहर पक्की सिरसा मौजूद थे की कैलनिया रोड़ की तरफ से एक स्कुटी बिना न० के आती दिखाईं दी जो स्कुटी चालक स्कुटी को वापिस मोड़ने लगी तो स्कुटीअचानक बंद हो गई स्कुटी सवार को काबू करके ड्यूटी मैजिस्ट्रेट के सामनेमहिला पुलिस की सहायता से नियमानुसार तलाशी अमल में लाई तो स्कुटी की डिग्गी में पारदर्शी पन्नी में हेरोइन 15 ग्राम बरामद हुई ।
जिस पर आरोपीयान के खिलाफ मुकदमा नंबर 000 दिनांक
24/08/2021 धारा 21/61/85 NDPS Act थाना शहर सिरसा दर्ज करके आगामी कारवाही अमल में लाई जा रही है
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment