फतेहाबाद रतिया पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास करते एक व्यक्ति को किया गिरफ्तार, चोरी की बाइक बरामद, आरोपी को गहनता से पुछताछ के लिए लिया जाएगा पुलिस रिमांड पर
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 25 अगस्त। सदर रतिया पुलिस ने चोरी का मोटरसाइकिल बेचने का प्रयास करते एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक की पहचान रमेश कुमार उर्फ डोगर निवासी कलोठा के रूप में हुई है। युवक बाइक को बेचने की फिराक में था। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ चोरी का
मोटरसाईकिल रखने के आरोप में मामला दर्ज किया है। आरोपी को आज माननीय अदालत में पेश कर आगामी पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया जाएगा। सदर रतिया पुलिस की टीम एएसआई जगजीत सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान गांव
कलोठा पहुंची तो उसे सूचना मिली कि एक व्यक्ति चोरी का मोटरसाइकिल बेचने की फिराक में है और अलीका से कलोठा आने वाला है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इसी दौरान अलीका की तरफ से आ रहे मोटरसाइकिल को पुलिस ने रूकने का इशारा किया तो वह बाईक को वापस मोडऩे लगा।
पुलिस ने तत्परता से कार्यवाही करते हुए युवक को काबू कर लिया और पूछताछ की तो यह मोटरसाइकिल चोरी का पाया गया। पूछताछ में आरोपी रमेश ने बताया कि उसके रिश्तेदार ने टोहाना से यह बाईक चोरी किया था और बेचने के लिए उसे दे दिया था। पुलिस ने आरोपी व उसके साथी के खिलाफ मामला
दर्ज कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। आरोपियों पर बाइक चोरी की अन्य वारदातों से इंनकार नही किया जा सकता। आरोपी का माननीय अदालत से पुलिस रिमांड लेकर गहनता से पुछताछ की जाऐगी।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद रतिया से
तहसील प्रभारी
हरपाल सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment