फतेहाबाद पुलिस ने दो पशु तस्करों को किया गिरफ्तार, 21 पशु बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 29 अगस्त। पुलिस ने नाकाबंदी के दौरान एक कैंटर में ठूंस-ठूंस कर भरे 21 पशुओं को मुक्त करवाया है। इस मामले में पुलिस ने कैंटर सवार दो युवकों को गिरफ्तार कर इनके खिलाफ पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है।
पकड़े गए युवकों की पहचान गुलफाम निवासी गगेरू जिला शामली (यूपी) तथा बाबू हुसैन निवासी लुहानी खुर्द जिला मुजफ्फरनगर (यूपी) के रूप में हुई है। थाना सदर टोहाना के अंतर्गत कुलां पुलिस चौकी की टीम एचसी सुखदेव सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब कुलां चौक के पास पहुंची तो उसे सूचना मिली कि एक कैंटर में पशुओं को क्रूरता से भरकर लेकर जाया जा रहा है। इस सूचना पर पुलिस ने पुलिस चौकी के बाहर नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक कैंटर को शक के आधार पर रोका और चैक किया तो पाया कि कैंटर में 10 भैंसे, 7 कटड़े व 4 कटडिय़ां ठूंस-ठूंस कर भरी हुई थी। इस पर पुलिस ने कैंटर सवार दोनों युवकों को गिरफ्तार कर आगामी कार्यवाही शुरू कर दी है।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
---------------------
No comments:
Post a Comment