Advertisement


*गोली मारकर हत्या करने के प्रयास में दो आरोपी काबू।*


*वारदात में प्रयोग अवैध पिस्तौल 315 बोर किया बरामद।*



सलाम खाकी न्यूज़



जींद पुलिस 29 अगस्त 

डिटेक्टिव स्टाफ जींद ने हॉट गांव में हुए गोलीकांड में दो आरोपियों को काबू किया है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान मनीष वासी सींक जिला पानीपत व मोहित वासी सींक जिला पानीपत के रूप में हुई है।




 बता दें की दिनांक 08.07.2021 सोमबीर उर्फ छोटू वासी सिंख थाना मतलोड़ा जिला पानीपत अपने साथियों के साथ गांव हाट में गिरीडी दास बाबा के मंदिर में माथा टेकने के लिए गए हुए थे। वहां आरोपी उपरोक्त ने सोमबीर उर्फ छोटू को जान से मारने की नियत से उसके ऊपर गोली चला दी। जिस पर थाना सदर सफीदों में हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया गया।





*जींद पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा आरोपियों को पकड़ने वाले दिए सख्त दिशा निर्देशों की पालना करते हुए डिटेक्टिव टीम इंचार्ज है उप निरीक्षक है बिजेंद्र सिंह के कुशल नेतृत्व में डिटेक्टिव टीम ने आरोपियों को जुलाना से काबू करके न्यायालय में पेश किया जहां उनका 2 दिन का पुलिस रिमांड हासिल किया गया। 

पुलिस रिमांड के दौरान आरोपियों से गहनता से पूछताछ की गई जिस पर आरोपियों ने वारदात में प्रयोग  1 पिस्तौल 315 बोर की बरामदगी करवाई।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....

 

No comments:

Post a Comment