फतेहाबाद पुलिस ने भट्टू मण्डी में जुआ खेलते 4 लोगों को किया गिरफ्तार, 37100 रुपये की नगदी बरामद
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 5 अगस्त। जुआरियों पर नकेल कसते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस टीम ने गश्त के दौरान महत्वपूर्ण गुप्त सूचना के आधार पर जाखल मण्डी में जुआ खेलते 4 लोगों को
काबू किया है। पुलिस ने मौके से 37100/- रूपए की जुआ राशि व ताश बरामद कर आरोपियों के खिलाफ थाना जाखल मे जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। पकड़े गए
आरोपी भट्टूमण्डी, माचरा मण्डी व हिसार के रहने वाले हैं। एएसआई रविन्द्र सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम गश्त के दौरान नजदीक हिसार बस अड्डा भट्टूमण्डी मौजुद थी। उसी दौरान पुलिस टीम को सूचना मिली कि भट्टू मण्डी
में एक दुकान पर कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस सूचना पर पुलिस टीम का गठन कर मौके पर दबिश दी और जुआ खेल रहे उपरोक्त चारों व्यक्तियों को जुआराशी सहित काबू कर लिया।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
पुलिस प्रवक्ता भीम सिंह
-----------------------
No comments:
Post a Comment