Advertisement


 

फतेहाबाद शहर थाना पुलिस ने हिसार रोड़ से चोरी हुआ मोटरसाईकिल को किया बरामद,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 5 अगस्त। शहर फतेहाबाद पुलिस ने सोना फोटोस्टेट हिसार रोड़ फतेहाबाद से चोरी हुऐ मोटरसाईकिल को बरामद कर लिया है। पुलिस ने इस मामले में कार्यवाही करते




 हुए चोरी हुऐ बाइक को माजरा रोड़ फतेहाबाद से बरामद किया है। जबकि पुलिस बाइक चोरी के आरोपी को तलाश कर रही है जो जल्द पुलिस की गिरफ्त में होगा। इस मामले में शीशपाल




 निवासी अनाजमण्डी ने बाइक चोरी होने बारे थाना शहर फतेहाबाद में चोरी का मामला दर्ज करवाया था। शिकायत में बताया कि उसकी




मोटरसाईकिल कोई अज्ञात व्यक्ति सोना फोटोस्टेट हिसार रोड़ फतेहाबाद से चोरी कर ले गया है। जिस पर शहर पुलिस ने तत्पर्ता से कार्यवाही करते हुए चोरी हुई बाईक को बरामद कर लिया है।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट



पुलिस प्रवक्ता भीम सिंह








......


No comments:

Post a Comment