Advertisement




हिसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने *दो नाबालिको को अभिरक्षा में ले चोरी छीना झपटी की चार वारदातो को सुलखाने में की सफ़लता हासिल*


सलाम खाकी न्यूज़




    हिसार पुलिस 5 अगस्त 

  पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना सिविल लाइन एसएचओ इंस्पेक्टर कुलदीप सिंह के नेतृत्व में पुलिस 




चौकी पीएलए की पुलिस टीम ने उप निरीक्षक रमेश कुमार के नेतृत्व में जवाहर नगर हिसार से मोबाइल छीनने के आरोप में दो नाबालिक लडको को थाना सिविल लाइन हिसार में 




आईपीसी की धारा 379ए/34 के तहत अंकित अभियोग संख्या 336 दिनाक 04.08.2021 में अभिरक्षा में लिया गया हैं। पुलिस चौकी पीएलए में जवाहर नगर हिसार में रह




 रही एक लड़की ने शिकायत दी थी कि कल 04.08.2021 को सुबह सेक्टर 15 की गली नंबर 11 से दो स्कूटी सवार लड़के  पीछे से आकर मेरा मोबाइल फोन छीन भाग गए। जिस पर अभियोग अंकित किया गया। 

     उप निरीक्षक रमेश कुमार ने बताया कि आरोपियों ने 3 दिन पहले सेक्टर 13 हिसार से एक मोटर साइकिल चुराने, पुष्पा कॉम्प्लेक्स के पास से एक स्कूटी चोरी करने और सेक्टर 16/17 हिसार से भी एक स्कूटी




 चुराने की वारदात कबूली है। पुलिस टीम ने आरोपियों से चोरी शुदा 2 स्कूटी और छीना गया मोबाइल फोन बरामद किया है। आरोपियों को जुनाइल जस्टिस बोर्ड के सम्मुख पेश कर आब्जर्वेशन होम भेज दिया गया है। 


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.......




*

No comments:

Post a Comment