Advertisement


 

कैथल, 12अगस्त (2021) 

74 वें स्वतंत्रता दिवस पर 15 अगस्त को होने वाली परेड के लिए चल रही रिहर्सल का वीरवार की सुबह एसपी लोकेंद्र सिंह द्वारा पुलिस लाईन कैथल में पहुंच कर निरीक्षण किया गया। 


सलाम खाकी न्यूज़


पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि एसपी द्वारा परेड में भाग लेने वाले पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों तथा स्कूली बच्चो को उचित दिशा-निर्देश दिए गए। एसपी द्वारा परेड के दौरान कोविड-19




गाईडलाईन की पालना करने बारे भी निर्देश दिए गए। परेड में पुलिस विभाग से पुरुष 2 प्लाटुन तथा महिलाओ की 1 प्लाटुन भाग ले रही है। परेड की अगुवाई परेड कमांडर डीएसपी/युटी अभिमन्यु गोयत द्वारा की जायेगी। इस दौरान




एसडीएम संजय कुमार, डीएसपी रविंद्र कुमार सांगवान, पुलिस लाईन प्रबंधक एसआई राम सिंह, टीएसआई नरेश कुमार,




सीडीआई एचसी अजय कुमार, ओएचसी जसबीर सिंह सहित अन्य पुलिस कर्मचारी अधिकारी मौजुद रहे।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






....

No comments:

Post a Comment