Advertisement

सिविल पारिजात में आधी रात को स्वंय फरियादी बनकर पुलिस की कार्य प्रणाली परखने शहर थाना सिरसा पंहुचे पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन : निर्देश:- थाने में आने वाले फरियादी की प्राथमिकता के आधार पर हो सुनवाई


सिरसा-11 अगस्त..............थानों में फरियाद लेकर आने वाले व्यक्ति की पूरी सुनवाई हो और उसे शीघ्र न्याय दिलवाने का भी प्रयास करें ताकि आमजन अपने आपको सुरक्षित महसूस करें । पुलिस आम आदमी की दोस्त व अपराधियों के लिए भय का प्रतीक होती है और ये बात धरातल पर भी न नजर आनी चाहिए । इसलिए आमजन के साथ मैत्रिपूर्ण व्यवहार किया जाए और गैर कानूनी धंधा करने वालों से सख्ती से निपटा जाए । उक्त निर्देश स्वंय फरियादी बनकर आधी रात करीब 1.30 बजे शहर थाना सिरसा में पंहुचें पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने दिए । पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन सिविल पारिजात में बगैर किसी लाव लश्कर के अकेले ही शहर थाना पुलिस की कार्य प्रणाली को जांचने के लिए शहर थाना सिरसा पंहुचे थे । गौरतलब है की बीते दिवस दोपहर को पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन ने जिला के सभी थाना प्रभारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए थे औऱ रात को ही पुलिस की कार्य प्रणाली परखने के लिए शहर थाना सिरसा जा पंहुचे । इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक ने शहर थाना प्रभारी व अन्य पुलिस कर्मियों को निर्देश दिए की स्वतंत्रता दिवस के मध्यनजर पूरी चौकसी व सतर्कता बरतें । उन्होने कहा की शहर के सभी होटल,गैस्ट हाऊस,धर्मशाला,बस स्टैंड व रेलवे स्टेशन की सघनता से चैकिंग की जाए तथा शहर में रह रहें किराएदारों के रिकार्ड को भी चैक किया जाए । उन्होने बताया कि इस अवसर पर शहर थाना के रिकार्ड व रख रखाव की भी जांच पड़ताल की गई जो ठीक पाया गया । पुलिस अधीक्षक ने कहा कि वे समय-समय पर जिला के दुसरे थानों का भी औचक निरीक्षण कर जंहा पुलिस कर्मियों की कार्य प्रणाली को जांचेगे वहीं थाने का रिकार्ड व सफाई व्यवस्था को भी चैक करेंगें । उन्होने कहा कि अच्छा कार्य करने वाले पुलिस कर्मियों को सम्मानित भी किया जाएगा परंतु काम में लापरवाही व कोताही बर्दाशत नही की जाएगी ।

@Salam Khaki News

8010884848

7599250450

No comments:

Post a Comment