पुलिस लाईन में आईजी करनाल रेंज करनाल ममता सिंह द्वारा ली गई क्राईम मिटिंग,
स्नैचिंग व चोरी की घटनाओं पर कारगर अंकुश लगाने हेतु दिए गए प्रभावशाली रात्रीकालीन गश्त करने के आदेश,
सभी डीएसपी व थाना प्रबंधको को अपराध व अपराधियों पर शिकंजा कसने हेतू दिए उचित दिशानिर्देश,
सलाम खाकी न्यूज़
कैथल, 11 अगस्त ( ) पुलिस महानिरिक्षक करनाल मंडल करनाल श्रीमती ममता सिंह आईपीएस की अध्यक्षता में 10 अगस्त मंगलवार की शाम पुलिस लाईन कैथल में क्राईम मिटिंग ली गई, जिसमें एसपी लोकेंद्र सिंह, डीएसपी मुख्यालय कुलवंत सिंह, डीएसपी गुहला किशोरी लाल, डीएसपी कैथल रविंद्र सांगवान, डीएसपी
कलायत सुनील कुमार, डीएसपी सीएडब्ल्यू विवेक चौधरी, डीएसपी एईसी दलीप सिंह, यु/टी डीएसपी/थाना प्रबंधक तितरम अभिमन्यु तथा जिला के सभी थाना प्रबंधक मौजूद रहे। जिसके दौरान लंबित चल रहे मामलो की प्रगती रिपोर्ट हासिल करके आईजी द्वारा जिला के सभी डीएसपी तथा थाना प्रबंधको को उचित दिशा निर्देश दिए गये। अपने-अपने अधिकार क्षेत्र में रात्रीकालीन पट्रौलिंग को पूर्ण जागरुकता
तथा प्रभावशाली तरीके के साथ करने के आदेश देते हुए आईजी द्वारा सभी थाना प्रबंधको को क्षेत्र में चोरी की वारदातों तथा नशा तस्करों पर अंकुश लगाने के आदेश दिए, ताकी अपराध पर प्रभावी तरीके से अंकुश लगाया जा सके।
पुलिस प्रवक्ता ने बताया बैठक दौरान करनाल रेंज आईजी ममता सिंह ने पुलिस कर्मचारियों व अधिकारियों को निर्देश दिए कि सभी थाना प्रबंधक व डीएसपी सुनिश्चित करें कि उनके अधीनस्थ पुलिस कर्मचारी व अधिकारी संजीदगी पुर्वक कर्तव्यपालना करे, अन्यथा उनके खिलाफ सख्ती बरती जाएगी। उन्होने कहा कि बेहतर कार्य करने वाले कर्मचारियों के नाम उनके पास भेजे जाए ताकि उनको सम्मानित किया जा सके। आईजी द्वारा अनुसंधानाधिन चल रहे संगीन मामलों की प्रगती रिपोर्ट हासिल करते हुए सभी डीएसपी व थाना प्रबंधकों को उचित दिशानिर्देश दिए गये। आईजी ने निर्देश दिए कि कोई भी जघन्य अपराध घटित होने पर समय रहते साईबर सैल की समुचित सहायता प्राप्त करके शिघ्रातिशिघ्र अभियोग को सुलझाने का प्रयास करें। उन्होने सभी को आदेश दिए की स्नैचिंग, चोरी, लूट जैसी वारदातो पर अंकुश लगाने के प्रयास करें, जिसके लिए रात्रीकालीन गश्त को प्रभावशाली तरीके से करें, नाकाबंदी के दौरान वाहनों तथा संदिगध व्यक्तियों की जांच अवश्य करें। उन्होने आदेश दिए की आमजन से सामंजस्य स्थापित करके अपराध तथा अपराधियों पर अंकुश लगाने का प्रयास करें। जनता से विनम्र
व्यवहार करके पुलिस छवि को बेहतर बनाने का प्रयत्न करें, ताकि आमजन का पुलिस पर और ज्यादा विश्वास बढे। आईजी ने सभी थाना प्रबंधकों को निर्देश देते हुए कहा कि पुलिस द्वारा पीओ, बेल जंपर, पैरोल जंपर व अवैध असला-अमुनेशन रखने वालो, मादक पदार्थ व शराब तस्करो के खिलाफ विशेष अभियान चलाकर इस प्रकार के अधिकाधिक अपराधियों को पकडकर मुहीम को सफल बनाना चाहिए। आईजी ने आदेश दिए कि कानून एवं व्यवस्था डयूटी में कोताही किसी भी सूरत में सहन नहीं की
जाएगी। इस प्रकार की डयूटी दौरान थाना प्रबंधक रस्सा व अन्य उपकरण अपने साथ अवश्य रखें। उन्होने कहा कि चिंहित घटनास्थलो पर बेहतर क्वालिटी के सीसीटीवी कैमरे लगवाए जाएं, ताकि भविष्य में वहां इस प्रकार की कोई घटना होने पर इनकी मदद लेकर अपराधियों पर शिकंजा कसा जा सके।
सलाम खाकी न्यूज़ से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
......
No comments:
Post a Comment