पुलिस अधीक्षक डॉ.अर्पित जैन के नेतृत्व में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत करवाई करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए चोरी की दो अलग-अलग घटनाओं में तीन लोगों को करीब दो लाख 50 हजार रुपए का सोना व मोबाइल फोनों के साथ काबू किया है । इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए कालावाली सीआईए प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान जगसीर उर्फ़ सीरा पुत्र मक्खन सिंह, सेवक सिंह पुत्र नाजर सिंह निवासियान औढा व कृष्ण लाल उर्फ नेपाली पुत्र दुर्गा दास निवासी अरना कोट थाना बुरती बाग नेपाल हाल वार्ड न०5 देवीलाल पार्क कालांवाली के रूप में हुई है ।
उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक जागर सिंह व एचसी मनोहर लाल के नेतृत्व में दो अलग अलग टीमों ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कालांवाली व औढ़ा थाना क्षेत्रों से तीन आरोपियों को क़ाबू किया है । उन्होंने बताया कि कृष्ण लाल उर्फ नेपाली के खिलाफ बड़ागुड़ा थाना में चोरी का अभियोग दर्ज है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपी कृष्ण लाल की निशानदेही पर चोरी शुदा मोबाइल बरामद हुआ है जबकि जगबीर उर्फ सिरा व सेवक के खिलाफ औढ़ा थाना में अभियोग दर्ज है ।
सीआईए प्रभारी ने बताया कि उक्त दोनों आरोपियों की निशानदेही पर करीब दो लाख 50 हजार रुपए का सोना बरामद हुआ है । उन्होंने बताया कि पकड़े गए आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड पर लिया जाएगा और रिमांड अवधि के दौरान आरोपियों से पूछताछ की जाएगी पूछताछ के दौरान अन्य अपराधिक वारदातों का खुलासा होने की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता ।
No comments:
Post a Comment