Advertisement

हरियाणा में फिर एक बड़ा हादसा, दो पुलिस कर्मी समेत चार की मौके पर ही मौत

 


हरियाणा के अंबाला जिले में एक बड़ा हादसा हुआ है जिसमें दो पुलिसकर्मियों समेत चार लोगों की मौत हो गई है। हादसा दिल्ली अमृतसर हाईवे पर किंगफिशर के सामने हुआ है। घटना के बाद शवों को अस्पताल लेकर पहुंचे हैं।



जानकारी के मुताबिक दिल्ली अमृतसर हाइवे पर कार और ट्रक की टक्कर हो गई थी जिसके बाद कार सवार लोगों ने डायल 112 पर पुलिस को बुलाया था। पुलिस की टीम मामले की जांच कर रही थी तभी तेज रफ्तार ट्राला आया और उसने सभी को टक्कर मार दी ।


यह घटना किंगशिफर के सामने सुबह करीब चार बजे की है। डायल 112 पर सूचना मिलने के बाद तीन पुलिसकर्मी मौके पर पहुंचे थे। सुबह सुबह अंधेरा होने के चलते कांस्टेबल बैटरी से मौका दिखा रहा था, वह साइड में होने के चलते बच गया।



हादसे में एक एएसआई, एक हैड कांस्टेबल और दो अन्य लोगों को ट्राले ने अपनी चपेट में ले लिया। जिससे चारों की मौके पर ही मौत हो गई।


गांव जलबेहड़ा के 52 वर्षीय एसएसआइ नसीब दास, कुरुक्षेत्र के लाडवा के गांव डूढी निवासी 42 वर्षीय हेडकांस्टेबल बलविंद्र सिंह, बराड़ा के गांव कुलपुर निवासी 27 वर्षीय प्रदीप, कुलपुर निवासी मनीष के रूप में शिनाख्त हुई। इन चारों के शव को पोस्टमार्टम के लिए शव गृह में रखवा दिया गया है।



इनमें बलविंद्र सिंह डायल 112 में बतौर चालक तैनात था। मौके पर बैटरी दिखाने वाले कांस्टेबल की पहचान पवन के रूप में हुई। पुलिस ने पवन की शिकायत पर मुकदमा दर्ज करना शुरू कर दिया है। वहीं घटना की सूचना मिलते ही मृतकों के स्वजन अस्पताल में पहुंच रहे हैं।”





No comments:

Post a Comment