फतेहाबाद रतिया सदर पुलिस ने 690 नशीली गोलियों सहित एक तस्कर को काबू कर भेजा जेल
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 29 अगस्त। नशीली दवाओं की तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए थाना सदर रतिया SHO एसआई
हरफूल सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम ने एक युवक को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवक ने अपना नाम मलकीत सिंह उर्फ काका निवासी चंदो कलां बताया
है। उसके खिलाफ सदर रतिया थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर माननीय अदालत में पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में
हिसार भेजा जाएगा। सदर रतिया पुलिस की टीम एसआई राधाकृष्ण के नेतृत्व में गश्त के दौरान जब गांव चंदोकलां में सुखमनपुर रोड पर पहुंची तो इसी दौरान गांव सुखमनपुर की
ओर से एक युवक पैदल आता दिखाई दिया जोकि सामने पुलिस को देखकर घबरा गया और वापस मुड़कर तेजी से चलने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसके पास एक थैले की तलाशी ली तो उसमें से 690 नशीली गोलियां बरामद हुई। पुलिस ने नशीली गोलियों को कब्जा पुलिस में लेकर सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है।
----------------------------




No comments:
Post a Comment