सिरसा -29 अगस्त... जिला भर में अपराध व अपराधियों के खिलाफ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत कार्यवाही करते हुए जिला की सीआईए कालांवाली पुलिस टीम ने महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर कार्यवाही करते हुए रानियां चुंगी सिरसा क्षेत्र में सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे आठ व्यक्तियों को 40500 रुपए की जुआ राशि के साथ काबू करने में बड़ी सफलता हासिल की है। इस संबंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी सब इंस्पेक्टर राजपाल ने बताया कि पकड़े गए लोगों की पहचान दीपक उर्फ काका पुत्र जय सिंह निवासी चंडीगढ़िया मोहल्ला सिरसा, सुरेश कुमार पुत्र आशा राम निवासी सिरसा, राकेश कुमार उर्फ आरु पुत्र इतवारी लाल निवासी चतरगढ़ पट्टी सिरसा, नरेंद्र कुमार पुत्र हुकमचन्द निवासी रानियां गेट सिरसा, राजेंद्र कुमार पुत्र बत्ता राम निवासी रानियां गेट सिरसा, हरजिंद्र सिंह पुत्र हरी सिंह निवासी एमसी कालोनी सिरसा , विपिन उर्फ पिंटू पुत्र गोपाल दास निवासी चतरगढ़ पट्टी सिरसा व अनिल कुमार पुत्र देशराज निवासी बेगु रोड सिरसा के रूप में हुई है । उन्होंने बताया कि सीआईए कालांवाली पुलिस टीम के सहायक उप निरीक्षक रामफल के नेतृत्व में एक पुलिस टीम गश्त व चेकिंग के दौरान रानियां चूंगी सिरसा
क्षेत्र से महत्वपूर्ण सूचना के आधार पर शहर सिरसा क्षेत्र से सार्वजनिक जगह पर जुआ खेल रहे 8 लोगों को 40500 रुपए की जुआ राशि के साथ काबू किए । सीआईए कालांवाली प्रभारी ने बताया कि पकड़े गए लोगों के खिलाफ थाना शहर सिरसा में जुआ अधिनियम के तहत अभियोग दर्ज किया गया है ।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment