Advertisement

 *चोरी के आरोपियों को काबू कर चोरी शुदा आभूषण किए बरामद*


सलाम खाकी न्यूज

   थाना अग्रोहा की पुलिस टीम ने संडोल निवासी संदीप के घर में चोरी के आरोपी किरोड़ी निवासी कृष्ण, दर्शन और साहिल को थाना अग्रोहा में आईपीसी की धारा 457/380 के तहत अंकित अभियोग संख्या 142 दिनाक 15.05.2021 में गिरफ्तार किए गए है। आरोपियों ने संडोल निवासी संदीप की संडोल किरोड़ी रोड पर स्थित ढाणी से 14.05.2021 की रात में नकदी और जेवरात चोरी किए थे। पुलिस टीम ने आरोपियों से सोने के 2 मंगल सूत्र, सोने के 2 लोकेट और सोने से बनी 3 अंगूठी बरामद की है। आरोपियों को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।


सलाम खाकी न्यूज से बरवाला तहसील प्रभारी कपिल शर्मा

No comments:

Post a Comment