*सीआईए कालांवाली की टीम द्वारा कालांवाली थाना के क्षेत्र में हुई बड़ी चोरी की वारदात को सुलझाते हुए कई लाखों रुपये के चोरीशुदा सामान के साथ 4 चोर क़ाबू !*
जिला की सीआईए कालांवाली ने पुलिस अधीक्षक डॉ. अर्पित जैन के कुशल नेतृत्व में कार्य करते हुए चोरों के ख़िलाफ़ चलाये जा रहे विशेष अभियान के तहत करवाई करते हुए सीआईए कालांवाली की टीम ने महत्वपूर्ण सुराग जुटाते हुए कई लाख रुपये का चोरीशुदा सामान जैसे कई प्रकार की मोटरे ,AC ,गैस सिलेंडर, हवा टैंक,प्लेटों व बहुत सा फ़ैक्टरी का सामान इत्यादि के साथ चार चोरों को पकड़ने में सफलता हासिल की है!
पकड़े गये चोरों की पहचान इंद्रजीत पुत्र बाबू सिंह वासी जगमालवाली, सुखदीप उर्फ़ गीतू पुत्र मेजर सिंह वासी जगमालवाली , अवतार सिंह उर्फ़ सुरजा पुत्र गुरुतेज सिंह वासी जगमालवाली व माणिक पुत्र मीताराम वासी जगमालवाली के रूप में हुई है!
इस सम्बंध में विस्तृत जानकारी देते हुए सीआईए कालांवाली प्रभारी SI राजपाल सिंह ने बताया कि कि बलकरण सिंह पुत्र बिल्लु सिंह वासी गाँव कालांवाली ने दिनांक 21/08/2021 को थाना कालांवाली में मुक़दमा दर्ज करवाया था कि कालांवाली की एक फ़ैक्टरी से कई लाखों रुपये का सामान चोरी हुआ है जो मुक़दमा न० 236 दिनांक 21/08/21 u/s 457, 380 ipc दर्ज है !तो बड़ी चोरी होते हुए सिरसा पुलिस अधीक्षक जी में यह ज़िम्मेदारी सीआईए कालांवाली को दी थी जो सीआईए कालांवाली ने इस मामले को गम्भीरता से लेते हुए HC मनोहर लाल के नेतृत्व में एक टीम तैयार की जिसने महत्वपूर्ण सूचना जुटाते हुए कालांवाली क्षेत्र से आरोपियों को क़ाबू किया व इनसे पूछताछ की तो आरोपियों ने कालांवाली में चोरी की वारदात को क़बूला व आरोपियों से चोरीशुदा सामान बरामद किया गया!
आरोपियों को अदालत में पेश कर रिमांड हासिल कर ओर चोरियों के बारे में पता किया जाएगा व ओर बरामदगी की जाएगी!
सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार
No comments:
Post a Comment