Advertisement




जींद पुलिस को मिली बड़ी सफलता

*अवैध रुप से शराब ले जा रहे चालक को पुलिस ने गाड़ी सहित किया काबू।*


*कुल 3185 बोतल शराब की गई बरामद।*


सलाम खाकी न्यूज़




*जीन्द पुलिस 25 अगस्त 

 पुलिस अधीक्षक वसीम अकरम* द्वारा शराब तश्करी के खिलाफ चलाए गए विशेष अभियान के तहत थाना गढ़ी प्रभारी राजकुमार के कुशल नेतृत्व में आरोपी अनिल वासी घसो खुर्द को काबू करके 3185 बोतल शराब ठेका देशी बरामद की  गई है। 



*गढ़ी थाना प्रभारी उप निरीक्षक राजकुमार* ने बताया कि दिनांक 23.8.2021 को पीएसआई करण सिंह साथी कर्मचारियों सहित गांव दाता सिंह वाला नाकाबंदी ड्यूटी पर मौजूद थे कि एक सफेद पिकअप नरवाना की तरफ से आई जो पुलिस को 




देखकर ड्राइवर वापस मुड़कर भागने लगा तभी उन्होंने पीछा करके कुछ दूरी पर गाड़ी को पकड़ा चालक की पहचान अनिल कुमार वासी घसो खुर्द के रूप में हुई है। गाड़ी शराब से 




भरी हुई थी जिस पर गाड़ी के परमिट बारे पूछने पर ड्राइवर ने एक दस्तावेज पेश किया जो की सही नही था, संदेह होने पर थाना प्रबंधक को सूचित किया गया। आरोपी अनिल के खिलाफ बिना परमिट के शराब रखने पर जूर्म आबकारी अधिनियम के तहत मामला  थाना गढ़ी में दर्ज किया है।


सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़ 

उजागर सिंह की रिपोर्ट







........

No comments:

Post a Comment