Advertisement


 


हिसार पुलिस ने*गाड़ी छीनने के मामले में दो और  आरोपियों को किया गिरफ्तार,

 

सलाम खाकी न्यूज़

   

   हिसार पुलिस 25 अगस्त 

   पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार कार्रवाई करते हुए थाना आज़ाद नगर हिसार की पुलिस टीम ने गंगवा बाई 




पास हाईवे पुल के नजदीक से गाड़ी छीनने के आरोप में दो ओर आरोपियों गंगवा निवासी अनिल उर्फ बीटू और सोमनाथ उर्फ मोनू को थाना आज़ाद नगर हिसार में आईपीसी की धारा 394/34 के 




तहत अंकित अभियोग संख्या 516 दिनाक 20.08.2021 में गिरफ्तार किया गया है। पटेल नगर निवासी नरेशपाल की शिकायत पर थाना आज़ाद नगर हिसार में उपरोक्त अभियोग अंकित किया गया था। आरोपियों ने अपने साथी गंगवा निवासी जोगिंदर के साथ मिलकर गंगवा बाई पास हाईवे पुल के नजदीक  नरेशपाल की अमरूद से भरी पिकअप गाड़ी, 8300 रुपए, आधार कार्ड 





ड्राइविंग लाइसेंस, एटीएम कार्ड आदि छीन कर भाग गए थे और नरेशपाल को बिश्नोई होटल के पास चलती गाड़ी से फैंक दिया था। सूचना मिलते ही  पुलिस टीमों द्वारा तत्परता से की गई कार्रवाई में गंगवा निवासी जोगिंदर को उपरोक्त अभियोग में गिरफ्तार कर वारदात में प्रयोग मोटरसाइकिल बरामद की गई थी और पुलिस द्वारा पीछा करने पर आरोपी अनिल उर्फ बीटू व सोमनाथ उर्फ मोनू पिक गाड़ी को गांव लाडवा के पास छोड़ अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए थे।

     आरोपियों से पूछताछ जारी है  आरोपियों को आज पेश अदालत कर एक दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट







.....

No comments:

Post a Comment