Advertisement



पुलिस ने 32 बोर *अवैध पिस्तौल व 2 जिंदा कारतूस सहित एक व्यक्ति को किया काबू*



सलाम खाकी न्यूज़


      

हिसार पुलिस 25 अगस्त 

 पुलिस उप महानिरीक्षक सह पुलिस अधीक्षक हिसार श्री बलवान सिंह राणा,आईपीएस के निर्देशानुसार अवैध हथियार रखने वालो पर कार्रवाई करते हुए जिला पुलिस हिसार की वाहन चोरी निरोधक पुलिस टीम ने बस स्टैंड मुकलान से एक व्यक्ति को अवैध पिस्तौल सहित काबू किया है।




   सहायक उप निरीक्षक रोहतास ने बताया कि पुलिस टीम के गस्त के दौरान बस स्टैंड मुकलान पर मौजूद थी कि एक व्यक्ति जो गांव टोकस की तरफ से आ रहा था और पुलिस टीम को देख तेज कदमों से चलने लगा। जिस पर शक होने पर पुलिस टीम ने उसे काबू कर नाम पता पूछता तो उसने अपना नाम मुकलान 




निवासी मनदीप उर्फ टीट बताया। नियमनुसार तलाशी लेने पर मनदीप उर्फ टीट से एक अवैध पिस्तौल 32 बोर और 2 जिंदा कारतूस बरामद हुए। बरामद अवैध पिस्तौल और जिंदा कारतूस को कब्जा पुलिस लेकर मनदीप उर्फ टीट के 




खिलाफ थाना आज़ाद नगर हिसार में आर्म्स एक्ट के अंतर्गत अभियोग अंकित कर गिरफ्तार किया गया है। पुलिस रिकॉर्ड के मुताबिक आरोपी पर डैकती, लड़ाई झगडे, गिरोह बंदी और चोरी के मामलों में भी अभियोग अंकित है। आरोपी को आज पेश अदालत कर जेल भेज दिया गया है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट









..........

No comments:

Post a Comment