Advertisement


 

  पुलिस ने गांजा सहित एक को किया गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश जारी

हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर आरोपी के कब्जे से  23.700 किलो गांजा बरामद


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 7 अगस्त। नशा तस्करी करने वालों की धरपकड़ करते हुए हरियाणा नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो यूनिट फतेहाबाद की टीम ने एक व्यक्ति को गिरफ्तार कर इनके पास से




 23.700 किलो गांजा बरामद किया है। पकड़े गए व्यक्ति की पहचान धानीराम निवासी आदर्श नगर हिसार के रूप में हुई है। आरोपी के खिलाफ थाना जाखल में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। नारकोटिक कंट्रोल ब्यूरो की टीम एसआई महाबीर सिंह के नेतृत्व में गश्त के दौरान भूना होते हुए जाखल की तरफ जा रही थी। 




पुलिस टीम जब गांव तलवाड़ा के पेट्रोल पम्प के पास पहुंची तो सड़क किनारे एक युवक प्लास्टिक कट्टा लिए खड़ा था जोकि पुलिस को देखकर कच्चे रास्ते पर खेतों में जाने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर तलाशी ली तो धनीराम के पास प्लास्टिक कट्टे से 23.700 किलो गांजा बरामद हुआ। इस पर पुलिस ने सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।




सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


----------------------

No comments:

Post a Comment