Advertisement


 

फतेहाबाद रतिया  पुलिस की नशा तस्करों पर कार्यवाही, गुरूग्राम के दो युवकों को 17 हजार नशीली गोलियों सहित दो तस्करों को  किया गिरफ्तार,


 दिल्ली से लेकर आऐ पंजाब में करनी थी सप्लाई, आरोपियों को लिया तीन दिन के पुलिस रिमांड़ पर


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 7 अगस्त।। जिले में मेडिकल नशे की तस्करी करने वालों पर नकेल कसते हुए गुरूग्राम निवासी दो युवकों को 17 हजार नशीली गोलियों सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए




युवकों ने अपना नाम अखिल कुमार उर्फ काका व मोहित कुमार निवासी समाणा हाल सैक्टर 15, झाडसा रोड गुरूग्राम बताया है। दोनों के खिलाफ थाना सदर रतिया में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर असली सप्लायर की तलाश शुरु कर दी है। डीएसपी सुभाष चन्द्र ने बताया कि थाना सदर रतिया 




के अंतर्गत ब्राह्मणवाला पुलिस चौकी की टीम चौकी इंचार्ज एएसआई सज्जन सिंह के नेतृत्व में पुलिस चौकी के समीप नाकाबंदी कर वाहनों की चैकिंग कर रही थी। इसी दौरान रतिया की ओर से आ रही एक कार सवार लोग सामने पुलिस को देखकर घबरा गए और कार को वापस मोडऩे लगे। शक के 




आधार पर पुलिस ने कार को रूकवाकर उसमें सवार दोनों युवकों से पूछताछ की और तलाशी ली तो कार की डिग्गी से कुल 17 हजार नशीली गोलियां बरामद हुई। डीएसपी ने बताया कि आरोपियों से प्रथम पुछताछ नशीली गोलिया दिल्ली से लेकर आना और पंजाब से सप्लाई करना बताया है। दोनों 




आरोपियों को कोर्ट में पेश कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। रिमांड अवधि दौरान नशा तस्करी के नेटवर्क में जुड़े अन्य लोगों की पहचान कर उनके खिलाफ भी कार्यवाही की जाएगी।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट






.......

No comments:

Post a Comment