Advertisement

किसानों ने 12 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है भट्टू थाना पुलिस को नहीं 13 तारीख को भट्टू थाना का घेराव

 

फतेहाबाद के गांव पीली मंदोरी में चल रहे धरने को 7 महीने होने पर किसानों का कार्यक्रम रखा गया और उस कार्यक्रम में भट्टू क्षेत्र के किसानों के साथ गोरखपुर प्लांट में जो धोखाधड़ी से ट्रैक्टर ले जा कर बेचे गए उनका मुद्दा किसान संगठनों के आगे उठाया तब वहां पर मौजूद किसान संगठनों ने भट्टू क्षेत्र के थाना को घेरने का ऐलान किया लेकिन भट्ट थाना के प्रशासन को जब इस बात का पता चला तो बट्टू थाना कि SHO कविता और सहायक एसएचओ ओम प्रकाश बिल्लू खुद अपने पूरे हमले के साथ पीली मंदोरी धरने पर पहुंचे और किसानों से बात की और किसानों को आश्वासन दिया कि जल्दी से जल्दी बाकी के ट्रैक्टर भी बरामद करवा दिया जाएंगे किसानों ने 12 सितंबर तक का अल्टीमेटम दिया है बट्टू पुलिस को नहीं 13 तारीख को भट्टू थाना का घेराव किया जाएगा किसान मजदूर एकता जिंदाबाद।


सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment