Advertisement

 25 किलोग्राम डोडा पोस्त सहित दो गिरफ्तार

जिला सीआईए टीम ने गश्त व चैकिंग के दौरान नशा तस्करों से 25 किलोग्राम डोडा पोस्त बरामद करने में सफलता हासिल की। पकडे गए नशा तस्करों की पहचान अंग्रेज सिंह पुत्र रेशम सिंह व जसवंत सिंह उर्फ बुही पुत्र बलवीर सिंह वासियांन गाँव मोरीवाला थाना डिंग के रूप में हुई है। 

सीआईए इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार की एक टीम SI ओमप्रकाश के नेतृत्व में बराये गस्त पड़ताल अपराध बस अड्डा गांव बरूवाली मौजुद थे टीम को मुखबरी मिली कि अंग्रेज सिंह पुत्र रेशम सिंह व जसवंत सिंह उर्फ बुहि पुत्र बलवीर सिंह वासियांन गाँव मोरीवाला जो चुरा पोस्त बेचने का काम करते हैं अपनी अपनी गाड़ियों में पंजाब से चुरा पोस्त लेने के लिए गए हुए हैं जो चुरा पोस्त लेकर सरदूलगढ़ की तरफ से आएंगे टीम ने मुखबरी को सच्ची मानकर ढाणी रणजीत सिंह नम्बरदार के नजदीक लिंक रोड़ पर नाका बंदी की तो थोड़ी देर बाद एक गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर बा रंग सफेद आती दिखाई दी जो सामने पुलिस पार्टी की गाड़ी को देखकर गाड़ी चालक एकदम वापिस मोड़ने लगा तो गाड़ी का एक टायर नरमे के खेत मे उत्तर गया और गाड़ी बंद हो गई पीछे एक दूसरी गाड़ी स्वीफ्ट डिजायर बा रंग सफेद थी SI ओमप्रकाश ने मुखबरी के आधार पर दूसरी गाड़ी को भी रुकवाई औऱ गाड़ी में बैठे दोनों व्यक्तियों को दोनों गाड़ीयों सहित काबू करके नाम पता पूछा तथा एक गाड़ी में पिछली सीट पर रखे एक कट्टा प्लास्टिक तथा दूसरी गाड़ी में पिछली सीट पर रखे 2 कट्टा प्लास्टिक के बारे में पूछा तो कोई संतोषजनक जवाब नही दे सके तो तीनों कट्टा प्लास्टिक में कोई नशीला पदार्थ होने का अंदेशा होने पर मौका पर राजपत्रित अधिकारी डॉक्टर जगतपाल VS DVS डिंग सिरसा की हाजिरी में तलाशी ली तो तीनों कट्टा प्लास्टिक में डोडा पोस्त बरामद हुआ। जिनका कंप्यूटर कांटा से वज़न किया तो कुल 25 किलोग्राम डोडा पोस्त हुआ।

सलाम खाकी न्यूज से क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार

No comments:

Post a Comment