Advertisement



*मददगार साबित हो रही है जीन्द में डायल 112 योजना।*


*लोगों को तुरन्त मिल रही है पुलिस सुविधा। कई लोगो को मिला है नया जीवन।*


*EVR पर तैनात जवानों ने दिया साहस का परिचय, कुंए में गिरे व्यक्ति बारे सुचना मिलते ही चन्द मिन्टो में पहुंच कर पुलिस के जवानों ने घायल को कुएं से निकाल कर बचाई जान।*


सलाम खाकी न्यूज़


जींद पुलिस 5 अगस्त 

जीन्द पुलिस: हरियाणा सरकार द्वारा पीडित लोगों को तुरंत पुलिस सहायता मुहैया करवाने के लिए शुरू किया गया डायल 112 प्रोजैक्ट काफी मददगार साबित हो रहा है। किसी भी घटना की सूचना मिलते ही कुछ की समय बाद पुलिस के मौके पर पहुंचने से लोगों को काफी राहत मिल रही है। ऐसी ही कुछ वाक्या जीन्द पुलिस के सामने आये है। 




जानकारी देते हुए डीएसपी मुख्यालय पुष्पा खत्री ने बताया कि आज सुबह निर्मला वासी नन्दगढ ने डायल 112 पर सूचना दी कि उसके घर के पास एक व्यक्ति करीब एक घण्टे से कुएं में गिरा हुआ है आस पास कोई व्यक्ति मौजूद नहीं है जो इसे निकाल सके। जिस सूचना पर पुलिस की गाडी ईआरवी (अमरजैंसी रिस्पोंस व्हीकल) नम्बर 370 कुछ ही मिनटों में मौके पर पहुंची टीम ने तुरन्त कार्यवाही करते हुए सिपाही संदीप को कुएं में एक रस्सी के सहारे उतारा गया। कुंए में गिरा व्यक्ति बेहोसी की हालत में था जिसको कडी मशकत के बाद कुएं से बाहर निकाल कर उसे प्रारंभिक उपचार के बाद उसे एम्बुलैंस का प्रबन्ध करवाकर हस्पताल भिजवा दिया गया। जिससे घायल व्यक्ति की प्राण बचाए गये है।





इसी प्रकार दिनांक 04.08.2021 को डायल 112 की गाडी ईआरवी नम्बर 363 के जवानों ने घरेलू कलह के कारण माॅ से बिछडे सिर्फ 7 दिन के बच्चे को उसकी माॅ से मिलवाकर पुलिस ने मानवता के लिए सराहनिय कार्य किया है। रात के समय घर से लापता एक बुजुर्ग महिला को अकेली पाकर डायल 112 की गाडी नम्बर 383 के जवानों ने उसके घर का पता लगा कर उसी समय उसे घर पंहुचा दिया।





अन्य घटनाओं का जिक्र करते हुए उन्होने बताया कि दिनांक 03.08.2021 को तीन लडके परिक्षा देने के लिए जा रहे थे जब वे ईक्कस गावं के पास पहुंचे तो गाडी का बैलेंस बिगडने के कारण गाडी पलट गई। डायल 112 पर सूचना मिलते ही ईवीआर नम्बर 367 तुरन्त मौके पर पहुंची घायलों को गाडी से निकालकर तुरन्त प्रारम्भिक उपचार के बाद एम्बुलैंस का




 प्रबन्ध करके हस्पताल पहुचा कर तीन जीवन बचाने का काम पुलिस ने किया है। इसी प्रकार दिनांक 27.07.2021 को डायल 112 पर गाडी पलटने की सूचना ज्योंही पुलिस को मिली ईवीआर नम्बर 383 ने मौके पर पहुंच कर गाडी के ड्राईवर को गाडी से बाहर निकाला और उसे भी हस्पताल पहुंचा दिया।





इसी प्रकार सरकार का यह प्रोजैक्ट लोगो के जीवन को बचाने में सराहनिय काम कर रहा है। ईवीआर नम्बर 370 पर तैनात पुलिसकर्मियों ईएसआई अशोक कुमार ड्राईवर सिपाही संदीप व विकाश द्वारा आज एक व्यक्ति जो कि जुलाना के नन्दगढ गांव में बरसात के पानी में भरे कुएं में गिर गया था को हिम्मत दिखाते हुए कुएं से कुंए मंे 




उतरकर बाकी साथियों की मदद से कुएं से निकाला था। इन सभी पुलिसकर्मियों को मुसीबत में फसे नागरिक को डुबने से बचाने के लिए साहसिक कार्य के लिए पुलिस अधीक्षक जीन्द द्वारा सम्मानित किया जाएगा।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट





......

No comments:

Post a Comment