सब इंस्पेक्टर राकेश कुमार 15 फरवरी वर्ष 1995 को उत्तर प्रदेश पुलिस में सिपाही के पद पर भर्ती हुए पहली पोस्टिंग आगरा में वर्ष 2000 में बरेली स्थानांतरण पर 2000 से 2007 तक बरेली फिर भी 2007 में जीआरपी लखनऊ में थाना सीतापुर में अक्टूबर 2007 में जीआरपी मुरादाबाद अनुवाद के थाना जीआरपी बरेली जंक्शन पर 2010 में थाना चौकी जीआरपी भोजीपुरा बरेली पर वर्ष 2011 में फिर सिविल पुलिस बरेली में 2011 से 2015 तक बरेली वर्ष 2015 में परीक्षा से सब इंस्पेक्टर के पद पर टेस्ट पास किया ट्रेनिंग मार्च 2016 से 2019 तक में लखीमपुर खीरी में फरवरी 2019 में लखीमपुर खीरी से हापुड़ स्थानांतरण 12 मार्च 2019 को प्रभारी चौकी कुचेसर चोपला बाबूगढ़ पर 2 वर्ष रहे जहां पर जनता का सहयोग पाकर चौकी कुचेसर चोपला को उखड़वाकर नई बनवाई गई जो आज महिला रिपोर्टिंग चौकी के नाम से है 14 तीन 2021 को चौकी मुदाफरा पोस्टिंग हुई है यहां पर पोस्टिंग आने के बाद उनकी जनता के प्रति भाईचारा कायम करना और अपने क्षेत्र में क्राइम को खत्म करना प्रथम दृष्टि रही है और अपने क्षेत्र की जनता के बीच रहकर जनता की समस्याओं का निराकरण करना उनकी कार्यशैली में शामिल है बेदाग छवि और और निडरता के साथ अपने ड्यूटी पर निर्भर रहते हुए अपनी कार्यशैली को अंजाम देते हैं अच्छा आचरण और अच्छा स्वभाव से पहचाने जाते हैं हम सलाम करते हैं खाकी वर्दी का मान सम्मान रखने वाले थाना बाबूगढ़ की पुलिस चौकी मुदाफरा चौकी इंचार्ज सब इंस्पेक्टर श्री राकेश कुमार जी को जय हिंद
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment