पुलिस लाईन में नेत्र जांच शिविर आयोजित, पुलिस कर्मियों व उनके परिवार के करीब 200 लोगों की हुई जांच
- एसपी राजेश कुमार ने कहा- पुलिसकर्मियों का स्वास्थ्य का ध्यान रखना विभाग की प्राथमिकता
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 10 जुलाई। जिला पुलिस द्वारा स्थानीय पुलिस लाइन स्थित एनजीओ हॉस्टल में पूनम आई हॉस्पिटल के सहयोग से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया। नेत्र जांच शिविर में पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के करीब 200 लोगों की आंखों की जांच की गई व उन्हें निशुल्क दवाइयां वितरित की
गई। पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने बताया कि पुलिस कर्मियों का शारीरिक व मानसिक रूप से स्वस्थ रहना बहुत जरूरी है, इसके साथ साथ उनके परिवार के सदस्यों का भी ख्याल रखना विभाग का दायित्व है जिसके चलते जिला पुलिस समय-समय पर पुलिसकर्मियों के स्वास्थ्य से जुड़ी हुई इस प्रकार की गतिविधियां करवाती रहती है। पुलिस लाइन में आयोजित
निशुल्क नेत्र जांच शिविर में पूनम आई हॉस्पिटल के डॉ वैभव भट्ट, अबरा ज्योति पंडित, अजय विश्नोई, शंकर चावला व विजय कुमार ने नेत्र जांच शिविर में पुलिसकर्मियों व उनके परिवार के सदस्यों की आंखों की जांच कर उन्हें निशुल्क दवाइयां
वितरित की। चिकित्सकों द्वारा कैंप में उपस्थित पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों और उनके परिवार के सदस्यों को आँखों की बीमारी के दुष्परिणाम और बचाव से संबंधित जानकारी भी दी गई। इस अवसर पर लाईन अफसर ईन्द्रपाल, फार्माशिष्ट मुकेश कुमार, सहित काफी सख्यां में पुलिस कर्मचारियों के साथ उनके परिवार के सदस्य भी मौजूद रहे।
सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से
ब्यूरो चीफ़
उजागर सिंह की रिपोर्ट
-----------------
No comments:
Post a Comment