ट्रैफिक व्यवस्था में जो अनियमितताएं और एक्सीडेंट हो रहे थे उन से निजात पाने के लिए जिला प्रशासन ने ट्रैफिक व्यवस्था को विकसित करने के लिए बड़े कदम उठाए जाएंगे . इसमें सबसे पहले जो डिवाइडर लेन एसीसी प्रबंधन के कहने पर पीडब्ल्यूडी विभाग ने ट्रकों के ट्रैफिक जाम को दूर करने के लिए लगाई थी पर एसीसी प्रबंधन ने आज तक वहां पर सैकड़ों दुर्घटनाएं हुई और ग्रामीणों वह जनप्रतिनिधियों के कहने पर भी उस को विकसित करने के लिए एसीसी प्रबंधन टस से मस नहीं हुआ . बता दें इस डिवाइडर लेन के कारण सैकड़ों दुर्घटना से निपटारा पाने के लिए वर्तमान उप प्रधान अवधेश भारद्वाज थाना बरमाना की टीम व एसीसी प्रबंधन के बीच यहां पर स्ट्रीट लाइटें तथा रिफ्लेक्टर लगाने पर 2 साल पहले
मीटिंग में एसीसी प्रबंधन ने सहमति जताई .
जिसके बारे में पेपर में भी छपा पर धरातल पर कुछ नहीं हुआ जिसमें विशेषकर सत्यवीर सिंह एसीसी चीफ सिक्योरिटी हेड ने मीटिंग में शिरकत दी थी पर आज जिला उपायुक्त ने बरमाना शहर जो एसीसी और एनटीपीसी कंपनी से विस्थापित व प्रभावित है क्षेत्र है का दौरा करके एक तो जो डिवाइडर लेन जिसके कारण दुर्घटनाएं हो रही है उसको शिफ्ट करना तथा ट्रकों को अलग लेन बनाना तथा स्ट्रीट लाइटओं का भी प्रावधान को भी जल्द से जल्द लगाई जाएगी इसके साथ बरमाना
वासियों ने जो बड़ा नाला कैंची मोड में करयाण नाला के नाम से जाना जाता है जिसमें दो नवयुवकों की गिरने से मृत्यु भी हो गई है उसको भी भरने का प्रावधान ग्रामीणों ने उपायुक्त के सामने रखा जिससे एक तो सुरक्षा और यह प्लॉट इतना बड़ा बनेगा कि बाद में सरकार को यहां पर प्राइमरी हेल्थ सेंटर बनाने का प्रपोजल ग्रामीणों द्वारा दिया जाएगा गौरव तल बात तो यह है कि एसीसी कंपनी लाफार्ज होलसेल ग्रुप के अधीन आती है और इसका मुख्य उद्देश्य सुरक्षा और स्वास्थ्य है और सुरक्षा तो आए दिन पूरी दुनिया ने मीडिया के द्वारा देखती है और स्वास्थ्य के नाम
पर इन्होंने एक डिस्पेंसरी खोल रखी है जिसकी भी स्वास्थ्य संबंधी सुविधाओं की पोल दुनिया के सामने आ गई है , उस नाले का भी उपायुक्त को दौरा करवाया तथा DC साहब ने जल्दी इस पर भी कार्रवाई करके धरातल पर लाने की बात कही साथ में डीसी साहब ने बीडीटीएस ग्राउंड का भी दौरा किया तथा आधा ग्राउंड जो बरसात में फिर बीमारियों का कारण पानी रुकने से बनेगा उसको भी पक्का करने का ACC प्रबंधन को दिशा निर्देश दिए
Thanks our DC sir and our Up pradhan Avdesh Bhardwaj g
ReplyDelete