मुजफ्फरनगर।मुजफ्फरनगर जीआरपी थाना प्रभारी विजयकांत सत्यार्थी के द्वारा इंसानियत एवं मानवता की एक जीती जागती मिसाल पेश करते हुए यह संदेश देने की कोशिश की गई कि समाज में ईमानदारी तो जिंदा है ही वही पुलिस भी अपने कर्तव्य एवं ड्यूटी का बखूबी निर्वहन करते हुए इमानदारी का अभी भी एक उदाहरण है ऐसा ही एक जीता जागता उदाहरण तब देखने को मिला जब जीआरपी थाना प्रभारी निरीक्षक विजयकांत सत्यार्थी व उनकी पुलिस टीम ने रुपये एवं जेवर उस मालिक के सुपुर्द कर दिए जो स्टेशन पर उनको भूल गया था।
अपने सामान को पाकर वह मालिक इतना गदगद और प्रसन्न हुआ कि मुजफ्फरनगर जीआरपी पुलिस की सराहना करते हुए दुआएं भी देकर गया और कहा कि वास्तव में पुलिस ईमानदारी की मिसाल है।
जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी के परिणामस्वरुप एक ट्रॉली बैग जिसमें रुपये 53600/-नगद तथा एक जोड़ी सोने के टोप्स को किया गया मालिक के सुपुर्द।
आज नसीम अहमद पुत्र स्व0 सद्दीक शेख निवासी म0न0 55 मौ0 पहाडी दरवाजा बढापुर रोड कस्बा व थाना नगीना जनपद बिजनोर मो0न0 9833798656 का ट्राली बैग ट्रेन न0 02903 गोल्डन टैम्पल मैल से मुम्बई से मुजफ्फरनगर यात्रा समाप्त कर अपना एक ट्राली बैग प्लेटफार्म न0 1 रेलवे स्टेशन मुजफ्फरनगर पर भूल गये जिसे थाना जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर के दिवसाधिकारी उ0नि0 श्री सागर सिहं व प्लेटफार्म डियूटी पर नियुक्त है0का0 09 अंकित कुमार चैकिंग के दौरान बरामद कर चैक किया गया। बैग में कुछ जरुरी सामान कुछ कपडे व कुछ जरुरी कागजात बैंक आँफ बढौदा की चैक बुक,पासबुक,एटीएम कार्ड व 53600/- रु0 नगद व एक जोडी सोने के टाँप्स मिले। जीआरपी पुलिस कर्मियो द्वारा भरसक प्रयास कर बैग मालिक का पता लगाकर मो0न0 9833798656 से वार्ता कि गयी तो बताया कि यह ट्राली बैग मेरा ही है जिसे ट्रेन0नं0 02903 गोल्डन टैम्पल मैल से उतरने के बाद प्लेटफार्म न0 1 पर ही भूल गये थे। जीआरपी पुलिस कर्मियो द्वारा बताया गया कि
आपका ट्राली बैग रेलवे स्टेशन मु0नगर पर थाना जीआरपी मु0नगर पर है आप अपना बैग रेलवे स्टेशन मु0नगर पर आकर ले जाये। बैग मालिक नसीम अहमद उपरोक्त के थाना जीआरपी मु0नगर पर आने के बाद पूर्ण रुप से चैक कराकर सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग प्राप्त होने पर बैग मालिक नसीम अहमद द्वारा काफी प्रसन्नता व्यक्त की गयी। थाना जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर पुलिस कर्मियो की मुस्तैदी, तत्परता व सतर्कता से बैग को सकुशल सुपुर्द किया गया। बैग मालिक नसीम अहमद द्वारा थाना जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर पुलिस द्वारा किये गये सामाजिक/सराहनीय कार्य की भूरी-भूरी प्रसंशा की गयी व आभार व्यक्त किया गया। जी0आर0पी0 मुजफ्फरनगर पुलिस कर्मियो के इस सराहनीय कार्य से जनता में जी0आर0पी0 के प्रति सकारात्मक सन्देश जाते हुए विश्वास की वृद्धि हुई।
पुलिस विभाग की खबरों के लिये जुड़े रहे
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment