मीरापुर पुलिस ने टॉप टेन व हिस्ट्रीशीटर बदमाश को अवैध असलाह के साथ किया गिरफ्तार मुजफ्फरनगर।क्षेत्र में कानून व्यवस्था को चाक चौबंद रखने में माहिर व अपराध के खात्मे को लेकर हमेशा अपनी सराहनीय व बेहतरीन कार्यप्रणाली का लोहा मनवाने वाले थानाप्रभारी एम एस गिल शातिर अपराधियों के मनो में हमेशा दहशत बने रहें है।थानाप्रभारी मीरापुर एम एस गिल जहां भी रहें अपनी सराहनीय सेवाओ के लिए पहचाने जाते रहें है। अब मीरापुर थाने की बागडोर सम्भलते ही अपराधियों के मनो में मनोवैज्ञानिक दबाव बना कर क्षेत्र की जनता को सुदृढ़ कानून व्यवस्था का भरोसा दिला रहें हैं। आज भी एक टॉप 10 शातिर व एच एस बदमाश राशिद को अवैध असलाह के साथ गिरफ्तार कर बड़ी सफलता प्राप्त की है | मीरापुर पुलिस की माने तो थाना हाजा क्षेत्र के टॉप 10 व एचएस नंबर 5 ए अभियुक्त राशिद पुत्र जहीरूद्दीन निवासी ग्राम संभल हेड़ा को देसी तमंचा 315 बोर एक जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा गया जिसके संबंध में थाना आजा पर मुकदमा अपराध संख्या 192 / 21 धारा3/25 आर्म्स एक्ट पंजीकृत किया गया।
पुलिस विभाग से जुड़ी ख़बरों के लिये संपर्क करें।
@Salam Khaki News
8010884848
7599250450
No comments:
Post a Comment