Advertisement


 

फतेहाबाद पुलिस द्वारा जब्त शराब को किया गया नष्ट



सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 20 जुलाई। पुलिस लाईन परिसर में सोमवार को अधिकारियों की देख-रेख में बड़ी मात्रा में शराब का विनिष्टिकरण किया गया। पुलिस लाईन परिसर में जेसीबी से गड्ढा खोदकर अवैध शराब की बोतलों को तोड़कर उसमें दफन कर




 दिया गया। जिला फतेहाबाद पुलिस द्वारा शराब नशा तस्करों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के दौरान बरामद की गई 43 मामलों में जब्त 3094  बोतल शराब जिसमें ठेका देशी, अंग्रेजी, नाजायज शराब व 2275 किलो ग्राम लाहन भी शामिल था। इन मामलों में




 मामनीय अदालत से शराब विनिष्टिकरण के आदेश लिये गये थे। मौके पर नायब तहसीलदार राजेश गर्ग, डीएसपी दलजीत सिहं, लाईन अफसर ईन्द्रपाल तथा मालखाना इंचार्ज




 एएसआई अमीलाल भी मौजूद रहे। जिस पर बीते कल श्याम को पुलिस लाईन में जेसीबी की सहायता से एक गड्ढा खोद उक्त सारी शराब की बोतलों को तोड़कर इसे नष्ट कर दिया गया। जिला पुलिस अधीक्षक श्री राजेश कुमार ने कहा कि शराब तस्करों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा।



सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 क्राइम रिपोर्टर सुमित कुमार


-----------------------


No comments:

Post a Comment