फतेहाबाद पुलिस ने हेरोइन सप्लायर के आरोपी को किया गिरफ्तार,
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 13 जुलाई। हेरोइन तस्करी करने वालों के खिलाफ कार्यवाही करते हुए भट्टूकलां पुलिस ने एक मामले में हेरोईन सप्लायर के आरोप में एक व्यक्ति को हिसार जेल से प्रोडक्शन वारंट पर लेकर आगामी
कार्यवाही की है। आरोपी को आज कोर्ट में पेश कर न्यायिक हिरासत में हिसार भेजा जाएगा। गौरतलब है कि 20 जून को भट्टूकलां पुलिस की टीम ने भट्टू एरिया में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस टीम जब गांव पीलीमदौरी में रूपाणा रोड पर पहुंची तो नहर की पटडी पर बनी सड़क पर विक्रम निवासी पीलीमंदौरी को शक के आधार पर काबू कर उसके कब्जे से 32 ग्राम हेरोइन बरामद की थी। आरोपी विक्रम ने पुछताछ में यह हेरोईन उक्त आरोपी से लाना बतलाया था।
सलाम खाकी न्यूज़ से
भट्टू ब्लाक
प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment