Advertisement


 

फतेहाबाद भट्टू कलां पुलिस ने 13.50 ग्राम हेरोइन सहित राजस्थान के युवक को किया गिरफ्तार, सप्लायर की तलाश जारी

सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद, 14 जुलाई। नशा तस्करों की धरपकड़ करते हुए थाना भट्टूकलां पुलिस ने राजस्थान के एक युवक को 13.50 ग्राम हेरोइन सहित गिरफ्तार किया है। पकड़े गए युवकों की पहचान हरदीप



 निवासी महराणा (भिरानी) के रूप में हुई है। पुलिस ने उसके खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज किया गया है। थाना भट्टूकलां पुलिस की टीम ने एसआई सुमेर चंद के नेतृत्व मे




 गश्त के दौरान बस अड्डा रामसरा पहुंची तो उसे सूचना मिली कि एक युवक मोटरसाइकिल लेकर महराणा से रामसरा रोड पर नहर पुल पर नशा बेचने के लिए खड़ा है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची तो मोटरसाइकिल लेकर खड़ा हरदीप नामक युवक पुलिस को देखकर भागने लगा। शक के आधार पर पुलिस ने उसे काबू कर उसकी तलाशी ली तो उसके कब्जे से 13.50 ग्राम हेरोइन बरामद हुई। प्राथमिक पूछताछ में हरदीप ने महराणा के एक व्यक्ति से यह हेरोइन खरीदकर लाने की बात कही। पुलिस ने दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कर हेरोइन सप्लायर की तलाश शुरू कर दी है।




सलाम खाकी न्यूज़ से

 भट्टू ब्लाक

 प्रभारी प्रमोद मित्तल की रिपोर्ट*


-------------------

No comments:

Post a Comment