Advertisement


फतेहाबाद कुला चौकी पुलिस ने गौतस्करी मामले में फरार आरोपी को किया गिरफ्तार,


सलाम खाकी न्यूज़


फतेहाबाद,13 जलाई। गौतस्करी के एक मामले में सदर फतेहाबाद पुलिस ने आरोपी युवक किशन निवासी राजनगर टोहाना को गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी को माननीय अदालत में पेश किया जाएगा। इस बारे सदर टोहाना पुलिस ने 8 मई को





 मामला दर्ज किया था। सदर थाना टोहाना के अंतर्गत कुलां पुलिस चौकी की टीम गश्त के दौरान सूचना मिली कि एक ट्रक में पंजाब से गोवंश भरकर यूपी ले जाया जा रहा है। इस पर पुलिस ने नाकाबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी। इस दौरान पुलिस ने एक ट्रक को रोककर उसके चालक साबु निवासी कैलाश जिला सहारनपुर को काबू कर लिया जबकि उसके




 तीन साथी मौके से फरार हो गए थे। ट्रक में 16 गोवंश को भरा हुआ था। इस पर पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हरियाणा गौ संरक्षण व गौ संवर्धन अधिनियम व पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया। इस मामले में कार्यवाही करते हुए पुलिस ने आज फरार आरोपी किशन को राजनगर टोहाना से गिरफ्तार कर लिया।

सलाम खाकी न्यूज़ फतेहाबाद से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


 

 

No comments:

Post a Comment