Advertisement

45 बोतल अवैध शराब सहित 5 व्यक्ति काबू


जिला पुलिस हिसार ने अवैध शराब बेचने वालो पर कार्यवाही करते हुए अलग अलग जगह से 5 व्यक्तियों को काबू कर 45 बोतल अवैध देसी शराब बरामद की है। 

   थाना एचटीएम हिसार में राजीव नगर हिसार निवासी हिमांशु से 9 बोतल अवैध देशी शराब, मिलगेट निवासी विकास से 8 बोतल अवैध देसी शराब, अंबेडकर बस्ती निवासी सुनील से 9 बोतल अवैध देशी शराब, चिकनवास निवासी राजेंद्र से 11 बोतल अवैध देसी शराब और खारा बरवाला निवासी भूप सिंह से 8 बोतल अवैध देसी शराब बरामद कर उपरोक्त सभी के खिलाफ संबंधित थाना में आबकारी अधिनियम संशोधन के तहत अभियोग अंकित कर कार्यवाही की गई। 

No comments:

Post a Comment