फतेहाबाद पुलिस ने क्रेटा गाड़ी में पकड़ी 1 किलो 250 ग्राम अफीम मामले में सप्लायर के आरोपी को किया शामिल जांच
सलाम खाकी न्यूज़
फतेहाबाद, 9 जुलाई। एंटी नारकोटिक पुलिस टीम ने नशा तस्करों पर कार्यवाही हुए मिनी बाईपास भटटु रोड़ नजदीक पटाखा गोदाम फतेहाबाद के पास से क्रेटा गाड़ी में लाखों रुपये की 1 किलो 250 ग्राम
अफीम सहित रोहतक निवासी प्रदीप कुमार व भिवानी के एक आरोपी को गिरफ्तार किया था। पुलिस ने आरोपी प्रदीप को पुछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर लिया था। रिमांड के दौरान आरोपी ने बताया था कि यह
अफीम जमुना डांगी निवासी बरवादीह (झारखंड) से लेकर आया था। जिस पर पुलिस ने उक्त आरोपी को माननीय उच्य न्यायलय के आदेशानुसार नियमानुसार कार्यवाही कर आरोपी के कब्जे से 5 हजार रुपये की नगदी बरामद की है।फतेहाबाद पुलिस ने क्रेटा गाड़ी में पकड़ी 1 किलो 250 ग्राम अफीम मामले में सप्लायर के आरोपी को किया शामिल जांच
सलाम खाकी न्यूज़ से
क्राइम रिपोर्टर
सुमित कुमार की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment