Advertisement




*जल्द शुरू हो रही है डायल 112 की सुविधा चन्द मिनटों में मौके पर पहुंचेगी पुलिस।*


*डायल 112 पर तैनात 167 जवानों को रेडक्रास सोसाईटी जीन्द द्वारा किया गया फस्ट-ऐड देने बारे प्रशिक्षित।*


*112 पर काॅल मिलते ही तुरन्त मौके पर पहुंचे, हर जान कीमती है उसे बताना हमारा फर्ज है - वसीम अकरम, एसपी जीन्द*


09 जुलाई, जीन्द पुलिस लाईन में *पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम* ने डायल 112 पर तैनात किए गये 167 जवानों को जिला रेडक्रास सोसाईटी जीन्द की सहायता से फस्टऐड देने बारे प्रशिक्षण दिया गया। इस मौके पर *उप पुलिस अधीक्षक जीन्द पुष्पा खत्री, राजकपूर सुरा सचिव, सुरेन्द्र श्योराण सहायक सचीव सुर्यदेव आर्य मुख्य ट्रैनर, जिला रेडक्रास सोसाईटी जीन्द* व अन्य जिला पुलिस के जवान मौजूद थे।






*पुलिस अधीक्षक जीन्द वसीम अकरम* ने जवानों को बताया कि जिले में नागरिको की सुविधा के लिए एक नया सिस्टम शुरू हो रहा है जिसके लिए विभिन्न प्रकार के उपकरणों से लैस नई गाडियां जीन्द पुलिस को मिली हैं। गाडी में फस्टऐड किट के




 इलावा 20 तरह के नये टूल्स लगाये गये है जो अलग-अलग प्रकार की एमरजैंसी सुविधाओं पर काम करेंगे। 112 पर काॅल प्राप्त होते ही बिना समय गवांए मौके पर पहुंचना है। लोगों को तुरन्त पुलिस सुविधा देने के लिए राज्य सरकार ने यह 112 की सुविधा शुरू की है। हर जान कीमती है इसे बचाना पुलिस का फर्ज है।





डायल 112 पर तैनात सभी जवान फस्टऐड देने में निपुण हो इस मकसद से जिला पुलिस लाईन जीन्द में यह प्रशिक्षण दिया गया। रेडक्रास के राजकपूर सुरा व मुख्य प्रशिक्षक सुर्यदेव आर्य ने जवानों को आपातकाल के दौरान आक्सीजन लगाने, डुबते या जलते हुए को बचाव के तरीके, एक्सीडेंट में घायल व्यक्ति को किस तरीके से सट्रैक्चर पर लिटाया जाए, कैसे उसे स्पोट देना है। यदी लगातार खुन बह रहा है तो कैसे फस्टएड टूल की मदद से कैसे रोकना है।



सलाम खाकी न्यूज़ से

 ब्यूरो चीफ़

 उजागर सिंह की रिपोर्ट


No comments:

Post a Comment